Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में आज और कल गड़गड़ाहट के साथ होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान की भी संभावना

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इस दौरान आंधी-तूफान आने की भी संभावना है।

There will be heavy rain in Chandigarh today and tomorrow News in hindi

Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में आज 31 जुलाई 2024 को तापमान 34.38°C है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 27.67 डिग्री सेल्सियस और 35.51 डिग्री सेल्सियस इंगित करता है। आर्द्रता 58% है .

 ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather Update: पहाड़ों पर जाने वाले सावधान, हिमाचल में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

कल, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 को, चंडीगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 24.39 डिग्री सेल्सियस और 30.25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल आर्द्रता का स्तर 77% रहेगा।

 आज और कल होगी भारी बारिश

 ये भी पढ़ें: Gujarat Weather News: राज्य के 20 जिलों में आज खूब बरसेंगे बादल, भारी बारिश की भविष्यवाणी

चंडीगढ़ में कल हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली पर उमस भी बढ़ गई. वहीं  मौसम विभाग ने आज और कल 1 अगस्त के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन दोनों दिनों में शहर में भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। यह बारिश बहुत तेज गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ होगी।

 ये भी पढ़ें: Punjab Weather Update: पंजाब में अगले दो दिन होगी भारी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, आज 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

31 जुलाई से 1 अगस्त 2024 के दौरान पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में वर्षा की गततववधि बढ़ने की संभावना है, और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्ाा होने की संभावना है।

(For More News Apart from There will be heavy rain in Chandigarh today and tomorrow News in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)