करीब 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलिंडर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prices of commercial LPG gas cylinders reduced

नई दिल्ली: महीने के पहले दिन 19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर एक बार फिर सस्ता हो गया है. इससे पहले जुलाई महीने में कीमतें बढ़ाई गई थीं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 100 रुपये की कटौती की है. 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1680 रुपये का मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1780 रुपये थी.  4 जुलाई को सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की हल्की बढ़ोतरी की गई थी. 

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

घरेलू सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1,003 रुपये में मिल रहा है. मई की कीमतों के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमशः 1,029 रुपये, 1,002.50 रुपये और 1,018.50 रुपये हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं की गई है।