Raghav Chadha News: हर साल फिल्म इंडस्ट्री को हो रहा है 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान- राघव चड्ढा

राष्ट्रीय, दिल्ली

चड्ढा ने कहा,  पायरेसी की वजह से कलाकारों की सालों की मेहनत बर्बाद हो जाती है.

Raghav Chadha News: Every year the film industry is facing a loss of Rs 20,000 crore - Raghav Chadha.

Raghav Chadha News: आप' के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने आज सरकार से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पायरेसी रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। राज्यसभा में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पायरेसी के कारण फिल्म इंडस्ट्री को हर साल 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

चड्ढा ने कहा,  पायरेसी की वजह से कलाकारों की सालों की मेहनत बर्बाद हो जाती है. फिल्म इंडस्ट्री को हर साल 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है." उनकी यह टिप्पणी कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62% की वृद्धि पर चिंताओं के बीच आई है। चड्ढा ने कहा कि पायरेसी से कलाकारों के रचनात्मक काम और इंडस्ट्री की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (संशोधन) विधेयक के पारित होने पर लिखा, लेकिन यह डिजिटल चोरी के खिलाफ ठोस उपाय नहीं करता है और मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में कैमरों से रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है।

चड्ढा ने मौजूदा कानून की सीमाओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह डिजिटल पायरेसी की चुनौतियों का पर्याप्त रूप से समाधान नहीं करता है। उन्होंने सरकार से इस समस्या से निपटने के लिए एक विशेष कानून लाने का आग्रह किया.

(For more news apart from Raghav Chadha News: Every year the film industry is facing a loss of Rs 20,000 crore - Raghav Chadha, stay tuned to Rozana Spokesman)