कंझावला घटना: सूत्रों ने पोस्टमार्टम के बाद कहा, युवती के निजी अंगों पर चोट के निशान नहीं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई।

Kanjhawala incident: Sources said after postmortem, there were no injury marks on the private parts of the girl

New Delhi : कंझावला में रविवार रात हुई घटना में जान गंवाने वाली युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था।

कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ युवती के निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए।’’