दिल्ली में सुल्तानपुरी की झुग्गी बस्ती में लगी भीषन आग , मची भगदड़, आठ लोग घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आग की लपटों पर काबू  पाने के लिए  15 दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची . 

Massive fire breaks out in Delhi's Sultanpuri slum, eight people injured in stampede

New Delhi: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में स्थित  झुग्गियों देर रात  भीषण आग लग गई. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।  हालांकि झुग्गी बस्ती में आग लगने से मची भगदड़ में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।  आग की लपटों पर काबू  पाने के लिए  15 दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची . बता दें कि आग की लपटें इतनी भयानक थी की इस पर काबू पाने के लिए रोबोट का भी सहारा लेना पड़ा.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 13 मिनट पर मिली जिसके बाद 21 दमकल वाहन रवाना किए गए.. दमकल विभाग के मुताबिक, 200 झुग्गियां आग में खाक हो गईं। गर्ग ने कहा, ‘‘भगदड़ के कारण आठ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि घायल लोगों की पहचान कपूर (50), सागर (25), पप्पू (55), बबलू (65), कवर सिंह (52), राज सिंह (72), चांद (55) और सूरजमल (72) के रूप में की गई है।.