Delhi Coaching Centre Students Death Case News: कोर्ट ने 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

राष्ट्रीय, दिल्ली

सीबीआई की चार दिन की हिरासत की मियाद खत्म होने पर आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

Delhi Coaching Centre Students Death Case Court sent 6 accused to judicial custody for 14 days news in hindi

Delhi Coaching Centre Students Death Case News: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत मामले में दिल्ली की एक अदालत ने  ने गिरफ्तार 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
 
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग ने अभिषेक गुप्ता, देशपाल सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह और परविंदर सिंह को 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायाधीश ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आरोपियों की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाले एक आवेदन पर यह आदेश पारित किया। सीबीआई की चार दिन की हिरासत की मियाद खत्म होने पर आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने अदालत को बताया कि आगे आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है।

गौर हो कि 27 जुलाई की शाम को हुई भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के  बेसमेंट में पानी भरने से तीन सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभियार्थियों सोनी (21), श्रेया यादव (25) और नेविन डेल्विन (29) की डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद कोचिंग में छात्रों की सुरक्षा को लेकर विरोध हुआ . इसके बाद 2 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी.

सीबीआई ने आपराधिक लापरवाही, कर्तव्यों की उपेक्षा और भ्रष्ट आचरण समेत विभिन्न कथित अपराधों के लिए मामला दायर किया है।

(For more news apart from film 'Delhi Coaching Centre Students Death Case Court sent 6 accused to judicial custody for 14 days news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)