Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने जेल से अपने समर्थको के लिए लिखा भावुक पत्र, कहा, 'हम जल्द मिलेंगे'

राष्ट्रीय, दिल्ली

मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा, 'जल्द ही बाहर मिलेंगे. पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई'.

former deputy chief minister manish sisodia wrote an emotional letter from jail to his supporters

Manish Sisodia News: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में  बीते एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के लिए एक भावुक पत्र लिखा है। सिसोदिया ने यह पत्र अपने निर्वाचन क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के लिए लिखा है।

मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा, 'जल्द ही बाहर मिलेंगे. पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई'. हम सभी ने मिलकर बहुत ईमानदारी से काम किया।' जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.

इस पत्र में मनीष सिसौदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे, अंग्रेजों ने कई वर्षों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को जेल में रखा था. ब्रिटिश तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना साकार हुआ।'

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

इस पत्र में मनीष सिसौदिया ने लिखा, 'विकसित देश बनने के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूलों का होना जरूरी है. मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. इसी तरह एक दिन हर बच्चे को उचित और अच्छी शिक्षा मिलेगी।' पत्र में उन्होंने लिखा,  “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”

Delhi News: दिल्ली सरकार अदालतों को 'गुमराह' करने की कोशिश कर रही: उपराज्यपाल सचिवालय

मनीष सिसौदिया ने लिखा, 'जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है. आप लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत हैं।' आप सबने मेरी पत्नी का बहुत ख्याल रखा. सीमा आप सभी के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सभी अपना ख्याल रखें'.

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसौदिया पिछले एक साल से जेल में हैं. इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को इस मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के परिवारों से मुलाकात की।

(For more news apart from former deputy chief minister manish sisodia wrote an emotional letter from jail to his supporters, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)