पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राहुल अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं।

Meeting of opposition parties to be held in Patna on June 12 postponed

New Delhi :  2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता पर चर्चा के लिए बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक जो 12 जून को पटना में  होने वाली थी, अब टाल दी गई है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों  के मुताबिक अब  यह बैठक 23 जून को होने की संभावना है.  सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कुछ अन्य प्रमुख विपक्षी नेता बैठक के लिए अनुपलब्ध हैं, ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के साथ परामर्श कर इसे (बैठक को) बाद की तारीख पर करने का विचार है, ताकि वे भी इसमें भागीदारी कर सकें।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और द्रमुक मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी अपने-अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते 12 जून की बैठक में शरीक होने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। 

राहुल अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं।

जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने के उद्देश्य से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से बातचीत करने की पहल की।

नीतीश ने हाल में राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।