साक्षी मलिक ने आंदोलन से हटने की खबरों को किया खारिज, कहा- 'झूठी खबर ना फैलाएं'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ये खबर पूरी तरह से गलत है...

Sakshi Malik dismissed the news of withdrawing from the movement

नई दिल्ली- पहलवान साक्षी मलिक ने 'पहलवानो के आंदोलन से खुद को अलग करने वाली खबर को खरिज कर दिया है, उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने पहलवानों की हड़ताल से अपना नाम वापस नहीं लिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ये खबर पूरी तरह से गलत है. हममें से कोई भी इंसाफ की लड़ाई में पीछे नहीं हटा है और ना हटेगा। मैं सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपना दायित्व निभा रही हूं। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कृपया कोई गलत खबर न फैलाएं।”

गौरतलब है कि खबर सामने आई थी कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरने से पहलवान साक्षी मलिक ने अपना नाम वापस ले लिया है. वह रेलवे में काम करती थी और अब उसने उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद साक्षी मलिक ने इन खबरों का खंडन किया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. इस बीच दावा किया जा रहा था कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान अपने बयान से पलट रही है. दावे के मुताबिक नाबालिग ने यह बयान दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दिया है. इसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया।