दुबई से कोच्चि आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फटा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

विमान में सवार यात्रियों की संख्या फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

सांकेतिक फोटो

New Delhi: स्पाइसजेट की मंगलवार सुबह दुबई से कोच्चि आ रहे एक विमान का टायर फट गया, लेकिन विमान आसानी से उतर गया। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद उसके टायर फटने का पता चला।

विमान में सवार यात्रियों की संख्या फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट ने चार जुलाई को बोइंग 737 विमान से दुबई और कोच्चि के बीच उड़ान संख्या एसजी-17 संचालित की। विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान उसका दूसरा टायर फटा हुआ पाया गया।’’ बयान के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने और उतरने के दौरान सभी तकनीकी मानदंड सामान्य थे।