Delhi High Court News: दिल्ली हाई कोर्ट ने विकिपीडिया को जारी किया नोटिस, वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

राष्ट्रीय, दिल्ली

कोर्ट ने कहा, "अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो कृपया भारत में काम न करें...

Delhi High Court News: Delhi High Court issues notice to Wikipedia, warning to ban the website

Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को विकिपीडिया को अदालत के उस आदेश का अनुपालन नहीं करने के लिए अवमानना ​​नोटिस जारी किया, जिसमें उसे एएनआई के विकिपीडिया पृष्ठ सी को संपादित करने वाले लोगों के बारे में जानकारी का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था, बार और बेंच ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी। 

कोर्ट ने कहा, "अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो कृपया भारत में काम न करें... हम सरकार से भारत में विकिपीडिया को ब्लॉक करने के लिए कहेंगे।" 

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति नवीन चावला ने विकिपीडिया के अधिकृत प्रतिनिधि को 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

बता दे कि समाचार एजेंसी एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कथित अपमानजनक विवरण को लेकर विकिपीडिया के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि  का मामला दायर किया है।  

दरअसल किसी ने न्यूज एजेंसी ANI के विकिपीडिया पेज को एडिट करके मौजूदा सरकार का "प्रोपेगैंडा टूल" बता दिया, जिसे लेकर एएनआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना का केस दर्ज किया था। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने विकिपीडियो को उन तीन लोगों के नाम का खुलासा करने को कहा है, जिन्होंने पेज एडिट किया है। 

मामले में विकिपीडिया की तरफ से कहा गया है कि क्योंकि विकिपीडिया भारत में बेस्ड नहीं है। ऐसे में उन्हें मामले में जवाब दाखिल करने के लिए वक्त चाहिए।

(For more news apart from Delhi High Court News: Delhi High Court issues notice to Wikipedia, warning to ban the website, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)