‘आप’ सांसद संजय सिंह को अदालत के समक्ष किया गया पेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह को 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था।

photo

New Delhi: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद आप नेता संजय सिंह को बृहस्पतिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू  कोर्ट में पेश किया गया। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया अन्याय है और उनकी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) अगला लोकसभा चुनाव हारने जा रही है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने संजयसिंह को 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। उन्होंने राउज एवेन्यू अदालत परिसर में विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किए जाने के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मोदी जी का अन्याय है। वह चुनाव हार जाएंगे, वह चुनाव हार रहे हैं।’’