निलंबन के खिलाफ भाजपा विधायकों की याचिका पर आज आदेश होगा पारित

राष्ट्रीय, दिल्ली

निलंबित विधायकों और विधानसभा के वकील को सुनने के बाद 27 फरवरी को याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।

Order will be passed today on the petition of BJP MLAs against suspension news in hindi

BJP MLAs suspension news in hindi: दिल्ली उच्च न्यायालय बजट सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण को बाधित करने के लिए विधानसभा से उनके अनिश्चितकालीन निलंबन को चुनौती देने वाले शहर के सात भाजपा विधायकों द्वारा दायर याचिकाओं पर बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा। 

बता दें कि इस मामले में निलंबन के खिलाफ भाजपा के विधायकों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका डाली थी। वहीं विधायकों के निलंबन के बाद भाजपा ने इसको लेकर जमकर विरोध भी किया। वही सदन में हुई कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था। भाजपा के विधायक विजेंदर गुप्ता ने इस दौरान दिल्ली विधानसभा पर तानाशाही करने के आरोप भी लगाए थे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों, जिनमें मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल बाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता ने पिछले महीने अदालत का रुख किया और विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने तक विधानसभा से अपने निलंबन को चुनौती दी थी।

वहीं इसको लेकर न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने निलंबित विधायकों और विधानसभा के वकील को सुनने के बाद 27 फरवरी को याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। वही विशेषाधिकार समिति के समक्ष कार्यवाही घोषणा दोपहर 2:30 बजे होने वाली है।

15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के शुरुआती दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान कथित तौर पर टोकाटाकी कर बाधा डालने के आरोप में बीच भाजपा के सात विधायकों को सदन में प्रस्ताव पारित कर निलंबित कर दिया गया था। 

(For more news apart from Order will be passed today on the petition of BJP MLAs against suspension News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)