अपने कार्यालय के पास के स्कूल को गिराने की योजना बना रही है भाजपा: आप नेता संजय सिंह का दावा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा कि अगर स्कूल को तोड़ा गया तो 350 से ज्यादा बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाएगा।

BJP planning to demolish school near its office: AAP leader Sanjay Singh

New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर अपने नये केंद्रीय कार्यालय से सटे एक सरकारी स्कूल को तोड़कर उस पर कब्जा करने जा रही है।

सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा के नये केंद्रीय कार्यालय का पास के एक सरकारी स्कूल पर अतिक्रमण है और पार्टी अब ‘उस पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है।’ राज्यसभा सदस्य सिंह ने दावा किया, ‘‘भाजपा के नये कार्यालय के ठीक बगल में एक सरकारी स्कूल को गिराया जा रहा है, क्योंकि पार्टी जमीन पर कब्जा करना चाहती है। पहले, उन्होंने स्कूल पर कब्जा करके एक पार्टी कार्यालय बनाया और अब, वे उस पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहे हैं। आप ऐसा कभी नहीं होने देगी।’’

उन्होंने कहा कि अगर स्कूल को तोड़ा गया तो 350 से ज्यादा बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाएगा। सिंह ने कहा, ‘‘जब तक दिल्ली में आप की सरकार है, तब तक किसी स्कूल को गिराने नहीं दिया जाएगा। भाजपा पुनर्विकास के नाम पर स्कूल को ध्वस्त करने की योजना बना रही है।

मनीष सिसोदिया के जेल से लिखे पत्र का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की कम शिक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा कि देश को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा नहीं चलाया जा सकता है जो ‘‘शिक्षा के महत्व को न समझता हो।’’

इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘अगर प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक है।’’ सिसोदिया ने पत्र में दावा किया, ‘‘(नरेंद्र) मोदी विज्ञान को नहीं समझते हैं.. मोदी जी शिक्षा के महत्व को (भी) नहीं समझते हैं।’’ सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में देश में 60 हजार स्कूल बंद कर दिये गये हैं।