Go First के यात्रियों को राहत नहीं! उड़ानें 9 जून तक रद्द

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

अगर आपने 9 जून तक गो फर्स्ट एयरलाइन से फ्लाइट बुक कर ली है तो आपको अपनी यात्रा के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

flights canceled till june 9

नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से घिरी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट के यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल रही है. एयरलाइन ने 3 मई से लगातार अपनी सभी उड़ानें रद्द की हैं, जिन्हें अब 9 जून, 2023 तक रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने ट्विटर पर इसकी घोषणा भी की है।

ऐसे में अगर आपने 9 जून तक गो फर्स्ट एयरलाइन से फ्लाइट बुक कर ली है तो आपको अपनी यात्रा के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा। हालांकि, एयरलाइन ने कहा है कि इस दौरान रद्द की गई सभी उड़ानों के लिए यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके साथ ही गो फर्स्ट ने ग्राहकों के लिए रिफंड प्रोसेस करने के लिए एक अलग वेबसाइट भी लॉन्च की है।

GoFirst Airlines ने ट्वीट किया, 'हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण, 9 जून, 2023 तक की GoFirst उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। यात्रियों को जल्द ही फुल रिफंड दिया जाएगा। हम समझते हैं कि उड़ानें रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो रही है, लेकिन हम यथासंभव आपकी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने परिचालन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन किया है। हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे”।