Delhi Water Crisis: 'हरियाणा दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहा', आतिशी ने लगाया तीन दिनों से पानी में कटौती का आरोप

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्लीवासियों के साथ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

Delhi Water Crisis 'Haryana is conspiring against the people of Delhi', Atishi alleges water cut for three days

Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार पर पिछले तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले पानी का प्रवाह कम करने का आरोप लगाया है। उनकी यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद आई है।  दिल्ली में जल संकट को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल को अतिरिक्त जल देने का निर्देश दिया है और हरियाणा को हिमाचल से मिलने वाले पानी को दिल्ली तक पहुंचाने को कहा गया है।

 शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि पानी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजधानी दिल्ली इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रही है।  दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्लीवासियों के साथ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने दी X पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की इजाजत, अब भारत में बैन हो जाएगा प्लेटफॉर्म!

इसी जल संकट को लेकर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर आतिशी ने पोस्ट किया, ‘‘...माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के जल संकट को हल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हरियाणा दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहा है। जब शीर्ष अदालत में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही थी, तब हरियाणा पिछले तीन दिन से राजधानी को दिए जाने वाले पानी में लगातार कटौती कर रहा है।" पानी की स्थिति का आकलन करने के लिए आतिशी का आज वजीराबाद बैराज का दौरा करने का कार्यक्रम है।

(For More News Apart from  Delhi Water Crisis 'Haryana is conspiring against the people of Delhi', Atishi alleges water cut for three days, Stay Tuned To Rozana Spokesman)