Raghav Chadha: राघव चड्ढा ने संसद में की अपील, कहा- पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब के लिए बनाया जाए सुरक्षित गलियारा

राष्ट्रीय, दिल्ली

श्री ननकाना साहिब वर्तमान में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।

MP Raghav Chadha appealed in the Parliament, said- safe corridor should be made for Sri Nankana Sahib in Pakistan

Raghav Chadha News: 'आप' नेता राघव चड्ढा ने आज केंद्र सरकार से पाकिस्तान सरकार से बातचीत करने और श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब के लिए एक सुरक्षित गलियारा स्थापित करने की अपील की है।

बता दे कि श्री ननकाना साहिब वर्तमान में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। गुरु नानक की शिक्षाओं पर जोर देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए समर्पित कर दिया।

राघव चड्ढा ने कहा कि जैसे करतारपुर कॉरिडोर बना, वैसे ही ननकाना साहिब कॉरिडोर भी बनना चाहिए ताकि संगत बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सके.

उन्होंने इस संबंध में 3 मांगें उठाईं-

1. श्री करतारपुर कॉरिडोर की तरह, भारत सरकार को श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर की स्थापना के लिए कूटनीति का उपयोग करना चाहिए।

2. तीर्थयात्रियों के लिए पासपोर्ट, वीज़ा और बोझिल फॉर्म की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाए.

3. अमृतसर (अटारी वाघा सीमा) से पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब तक एक सुरक्षित सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए।

 (For more news apart from MP Raghav Chadha appealed in the Parliament, said- safe corridor should be made for Sri Nankana Sahib in Pakistan, stay tuned to Rozana Spokesman)