'इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर मोदी सरकार ने किया कोरोड़ का भ्रष्टाचार', संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रीय, दिल्ली

संजय सिंह ने दावा किया कि देश में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, कंपनियों को टैक्स में छूट दी गई।

aap leader sanjay singh Made serious allegations on modi govt over electoral bond funds

Sanjay Singh On 'Electoral Bond' News In Hindi: इलेक्टोरल बॉन्ड इस समय देश में गरम मुद्दा है. वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह ने दावा किया कि देश में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, कंपनियों को टैक्स में छूट दी गई।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, " पिछले कुछ वर्षों में पर्दे के पीछे देश की जनता से छुपाकर हजारों-लाखों कोरोड़ का भ्रष्टाचार देश की मोदी सरकार ने किया है. इसका खुलासा आपके सामने करना चाहता हुं. यह भ्रष्टाचार इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हुआ है. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर ये घोटाला और भष्टाचार हुआ. नियमों का बदलाव किया गया, हजारों करोड़ की टैक्स की छुट दी गई. लोखों करोड़ का कंपनियों को ठेका दिया गया और ये सब कुछ पर्दे के पीछे चल रहा था.

संजय सिंह ने आगे कहा कि, मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हुं कि उन्होंने पूरा डेटा जनता के सामने रखा गया। मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला चलेगी. 

सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है। 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया। इसमें एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना ज्यादा चंदा दिया है। वहीं तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य टैक्स पे किया है।"

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने हाल ही में दो लाख रुपये के जमानत बॉन्ड और इतनी ही राशि की जमानत राशि पर जमानत दी थी। उनकी पत्नी ने अनीता सिंह ने जमानत बॉन्ड भरा था। इसके साथ ही अदालत ने जमानत की शर्तें भी लगाई थी।

संजय सिंह के लिए ट्रायल कोर्ट द्वारा तय की गई जमानत की शर्तें:

1) जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे, जांच में सहयोग भी करेंगे.

2) जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शराब मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे

4) संजय सिंह अगर वह एनसीआर छोड़ते है तो वह अपनी यात्रा के कार्यक्रम आईओ के साथ साझा करेंगे। वह अपनी लोकेशन शेयरिंग भी ऑन रखेगें और आईओ के साथ साझा करेगे.

संजय सिंह वकील ने कहा  कि संजय सिंह की जमानत बांड भरने के लिए जमानतदार संजय सिंह की पत्नी हैं.

(For more news apart fromaap leader sanjay singh Made serious allegations on modi govt over electoral bond funds, stay tuned to Rozana Spokesman)