Delhi Airport Bomb Threat News: दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो यात्री गिरफ्तार

राष्ट्रीय, दिल्ली

दो यात्रियों ने सुरक्षाकर्मियों को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी

Threat to bomb Delhi airport, two passengers arrested news in hindi

Delhi Airport Bomb Threat News in hindi: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देना दो यात्रियों को महंगा पड़ गया। दरअसल, पुलिस ने धमकी देने वाले दो यात्रियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों ने आईजीआई एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने मीडिया को दी है। पुलिस के मुताबिक, 5 अप्रैल को आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान दो यात्रियों ने सुरक्षाकर्मियों को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी।

इसके बाद धमकी देने वाले दोनों यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। इसके साथ ही एयरपोर्ट पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। पंजीकृत किया है हालांकि, पुलिस ने अभी तक दोनों यात्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

फिलहाल इस मामले में जांच जारी है, ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।

(For more news apart from Threat to bomb Delhi airport news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)