पुलिस सुरक्षा में बृजभूषण सिंह के घर पहुंची एक महिला पहलवान, क्या यह किसी समझौते की आहट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस मामले में एक और बड़ा खुलाशा हुआ है...

Photo

New Delhi: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की लड़ाई में अब एक नया मोड़ आ गया है. मिली जोनकारी के मुताबिक धरने में शामिल एक महिला पहलवान पुलिस की सुरक्षा में आरोपी बृजभूषण सिंह के घर पहुंची. पहलवान बीजभूषण के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं महिला पहलवान का इस तरह बृजभूषण सिंह के घर पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पहलवान का बृजभूषण के घर पहुंचना क्या किसी समझौते की कोई कोशिश है. 

बता दें कि इस मामले में एक और बड़ा खुलाशा हुआ है. इंटरनेशनल रेफरी जगबीर का एक बयान सामने आया है, जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि  "WFI चीफ और उसके साथियों ने नशे में बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया. उन्होंने अपने बयान में  कहा है कि हम सब 2013 में थाईलैंड गए हुए थे, तब पहली बार प्रसिडेंट को देखा इस तरह महिला के पीछे खड़ा हुआ देखा."

हाल ही में पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की.