टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे आप सांसद सुशील गुप्ता

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने कहा, ''हद हो गई है...हम अपना रवैया सुधार सकते हैं.''

photo

नई दिल्ली: राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के एक सांसद बुधवार को टमाटर की बढ़ती कीमतों के विरोध में टमाटर की माला पहनकर उच्च सदन में आए. 'आप' सदस्य के इस व्यवहार पर चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने आपत्ति जताई और दुख भी जताया.

आम आदमी पार्टी के सदस्य सुशील गुप्ता बुधवार सुबह टमाटर की माला पहनकर संसद पहुंचे और माला पहनने के बाद वह सदन में बैठे भी. इस पर चेयरमैन धनखड़ ने नाराजगी जताई और कहा कि इससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है. इस बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई में हिरासत में लिए जाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ.

सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने कहा, ''हद हो गई है...हम अपना रवैया सुधार सकते हैं.'' राज्यसभा के सभापति के तौर पर मैं बहुत दुखी हूं.'' सदन में प्रवेश करने से पहले गुप्ता ने कहा, ''अब टमाटर खाने के लिए नहीं हैं, अब वे गहने बन गए हैं. टमाटर की कीमत 250 रुपये प्रति किलो, अदरक की कीमत 350 रुपये प्रति किलो हो गयी है.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया है और उनके नाम पर वोट लेना चाहती है. उन्होंने कहा, ''पूरा मणिपुर जल गया, पूरा हरियाणा जल गया और पूरा देश महंगाई से जल रहा है.'' हम चाहते हैं कि सदन इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करे और सरकार महंगाई पर लगाम लगाए।”