पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: बृजभूषण पर आरोप तय करने को लेकर बहस शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस बीच बृज भूषण कड़ी सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे.

Photo

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की अदालत में आरोप तय करने को लेकर आज बहस शुरू हो गई. इस बीच बृज भूषण कड़ी सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस हुई. ये बहस कल भी जारी रहेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान बृज भूषण के वकील राजीव मोहन ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को झूठा और साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह नाबालिग महिला पहलवान ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं, उसी तरह इन छह महिला पहलवानों के आरोप भी झूठे हैं.

उन्होंने बृजभूषण के पक्ष में कई दलीलें पेश कीं. इस मामले में 10 और 11 अगस्त को कोर्ट में बहस जारी रहेगी.

बता दें कि 3 अगस्त को कोर्ट ने चार्जशीट पर बहस के लिए 9 से 11 अगस्त तक का समय दिया था. इससे पहले 28 जुलाई को कोर्ट ने बृजभूषण को व्यक्तिगत पेशी से एक बार छूट दी थी।