AAP Press Conference: 17 महीने में एक भी सबूत नहीं मिला, धिक्कार है ऐसी एजेंसी पर, हमें न्याय मिला... - AAP

राष्ट्रीय, दिल्ली

संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत  तानाशाही, हिटलरशाही और मोदी सरकार की जुल्म पर खुला तमाचा है.

Aam Aadmi Party press conference after Manish Sisodia got bail News in hindi

 AAP Press Conference: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के  नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि जमानत व्यक्ति का अधिकार है, जेल अपवाद है. मामले की शीघ्र सुनवाई का याचिकाकर्ता का अधिकार है, जिसमें हाई कोर्ट और निचली अदालत दोनों की ओर से देरी हुई हो.

यह याचिकाकर्ता के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि अगर जांच एजेंसियां ​​किसी मामले में कुछ भी साबित नहीं कर पाती हैं, तो व्यक्ति के मौलिक अधिकारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को रिहा करने का आदेश दिया है. वहीं मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच एजेंसियों पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां ​​शर्मनाक हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सरकार और जांच एजेंसियों के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 17 महीने में जांच एजेंसी को मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को समय पर जमानत नहीं मिलने के कारण न्यायिक प्रक्रिया में देरी हुई है. 17 महीने की देरी के बाद उन्हें न्याय मिला. संजय सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला तानाशाही पर खुला तमाचा है. सत्य की जीत हुई और अन्याय की हार हुई. 

संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत  तानाशाही, हिटलरशाही और मोदी सरकार की जुल्म पर खुला तमाचा है. आपने एक आदमी को 17 महीने तक जेल में रखा, जिसके खिलाफ आपको न तो कोई कागजात मिले और न ही कोई संपत्ति. ईडी-सीबीआई वाले तारीख पर तारीख लेते रहे कि मनीष सिसोदिया को जेल में रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्यायिक व्यवस्था की जीत है. लोकतंत्र की जीत है. ये देश की भावनाओं की जीत है.

संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश मानता है कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम मनीष सिसोदिया ने किया है. आपने ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया.  अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में  दिल्ली के अंदर शिक्षा, बिजली व्यवस्था, महिलाओं के लिए बस की यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए। आपने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. जब मोहल्ला क्लीनिक मॉडल दुनिया में मशहूर हो गया तो आपने सत्येन्द्र जैन को जेल में डाल दिया। मैं संसद में मुद्दे उठाता था, मुझे जेल में डाल दिया. इनका मकसद विपक्ष को जेल में डालना है.

मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि मनीष सिसोदिया के जीनव के जो 17 महीने बर्बाद हुआ उसका हिसाब कौन देगा. 

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल रॉय ने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में रखा गया, वह इस बात का सबूत है कि बीजेपी सरकार इस देश में शैक्षणिक बदलाव की उम्मीद के रास्ते को कुचलना चाहती है. दुनिया में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं है। हम सभी सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं. सभी को इस बात का मलाल है कि आज तक इसका कोई सबूत नहीं मिल पाया है। सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को 17 महीने के लिए जेल में डाल दिया. धिक्कार है ऐसी एजेंसी को जिसे आज तक एक भी सबूत नहीं मिला.