ED News: ऑनलाइन गेमिंग और करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने पुनीत माहेश्वरी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय, दिल्ली

ईडी ने साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

ED arrested Puneet Maheshwari in the case of online gaming and fraud worth crores news in hindi

 ED News: लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है. अब ईडी ने साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए ईडी ने पोस्ट में लिखा, 'ईडी, मुख्यालय कार्यालय ने 3 अप्रैल को  साइबर जालसाज और मोती नगर, दिल्ली निवासी पुनीत कुमार, उर्फ ​​​​पुनीत माहेश्वरी को नेपाल से यात्रा करते समय आईजीआई हवाई अड्डे, नई दिल्ली के टर्मिनल -3 के अराइवल हॉल से गिरफ्तार किया। उन्हें उसी दिन माननीय पीएमएलए कोर्ट, नई दिल्ली के समक्ष पेश किया गया और 09.04.2024 तक 9 दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत दी गई।

Arvind Kejriwal News: आज केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे CM भगवंत मान और सांसद संजय सिंह, जानें कारण

ईडी ने कहा कि पुनीत कुमार 2020 और 2024 की अवधि के बीच भारत में साइबर अपराधों और ऑनलाइन गेमिंग योजनाओं की एक श्रृंखला को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार सिंडिकेट के प्रमुख सरगनाओं में से एक है, जिससे 4,978 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। ये पैसा विदेश भेजा गया.

(For more news apart from ED arrested Puneet Maheshwari in the case of online gaming and fraud worth crores news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)