Delhi News: दिल्ली में बड़ा राजनीतिक फेरबदल, AAP विधायक तंवर, पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

राष्ट्रीय, दिल्ली

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर, रत्नेश गुप्ता, सचिन रॉय और आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए

Many leaders including AAP MLA Tanwar join BJP news in hindi

Delhi News In Hindi: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी बीजेपी में शामिल हुई हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर, रत्नेश गुप्ता, सचिन रॉय और आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

ये सभी नेता दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजकुमार आनंद समेत इन नेताओं का बीजेपी में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इससे पहले अप्रैल महीने में राज कुमार आनंद ने 'आप' सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राजकुमार आनंद ने उस वक्त कहा था कि वह भ्रष्टाचार पर दिल्ली सरकार की नीति से सहमत नहीं हैं। हालांकि, राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी और बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। तब भी अटकलें थीं कि राजकुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन उस वक्त वह हाथी पर सवार थे। अब राजकुमार आनंद अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बसपा में शामिल होने के बाद राजकुमार आनंद ने भी नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की और वह चुनाव हार गए।

आप पर ये आरोप 

बसपा में शामिल होने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा था कि यह मेरी घर वापसी है। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा था कि आप में दलित विधायकों, मंत्रियों और अन्य नेताओं को सम्मान नहीं दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राजकुमार आनंद 2020 में पहली बार पटेल नगर विधानसभा सीट से जीते। बता दें कि इस विधानसभा सीट से राजकुमार आनंद की पत्नी भी विधायक रह चुकी हैं।

आप नेताओं ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी  

राजकुमार आनंद ने ऐसे समय में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई अन्य नेता जेल में हैं। राजकुमार आनंद के आप छोड़ने के बाद सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों के दबाव में राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ी है। उस वक्त आप नेताओं ने यह भी कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल नवंबर में राजकुमार आनंद के आवास पर छापेमारी की थी। आप नेताओं ने कहा कि राजकुमार आनंद डरे हुए हैं और जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि, आप छोड़ने के कुछ दिन बाद ही राजकुमार आनंद ने अचानक बीएसपी में शामिल होकर सभी को चौंका दिया था। आखिरकार वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

(For more news apart from Many leaders including AAP MLA Tanwar join BJP news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)