Delhi Odd-Even Formula: दिल्ली में फिलहाल नहीं लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राजधानी में वायु प्रदुषण को देखते हुए सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू  करने का फैसला लिया था. 

Delhi Odd-Even Formula
Delhi Odd-Even Formula

Delhi Odd-Even Formula: राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू होने के लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी में फिलहाल ऑड-ईवन नियम को लागू नहीं किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में हुई बारिश से वहां की हवा फिलहाल साफ हो गई है. जिसके बाद ऑड-ईवन नियम लागू करने के फैसले पर दिल्ली सरकार ने अभी रोक लगा दी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अगर स्थिति खराब होगी तो इस पर दोबारा विचार किया जाएगा। बता दें कि राजधानी में वायु प्रदुषण को देखते हुए सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू  करने का फैसला लिया था. 

 पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। इसलिए फिलहाल हम इस पर रोक लगा रहे हैं.  एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करेगी और वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट की स्थिति में सम-विषम योजना पर निर्णय लिया जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन को सही बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया। सरकार ने कहा ता इससे साकारात्मक प्रभाव पड़ा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया। दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका जताते हुए राय ने सोमवार को घोषणा की थी कि यह योजना 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच लागू की जाएगी।