हिमाचल-उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 72 घंटे में 76 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिल्ली में यमुना नदी का वाटर लेवल खतरे के निशान को पार कर गया है।

सांकेतिक फोटो

New Delhi: हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में पिछले  6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  हर तरफ तबाही है. हिमाचल में 24 घंटे में 39 जगह लैंडस्लाइड हुआ। ब्यास नदी के उफान के चलते इमारतें बह गईं और कई पुल ढह गए।

बता दें कि पिछले 72 घंटों में देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की वजह से हुए हादसों में 76 लोगों की जान चली गई। यूपी में 34, हिमाचल में 20, जम्मू-कश्मीर में 15, दिल्ली में पांच और राजस्थान और हरियाणा में एक-एक की मौत हुई है।

जानकारी दे दें कि दिल्ली में यमुना नदी का वाटर लेवल खतरे के निशान को पार कर गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक नदी का पानी 206.32 मीटर पर बह रहा था। 1978 में हाईएस्ट 207.49 मी तक गया था।  बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने काम शुरू कर दिया गया। 

मौसम अपडेट्स...

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होगी। 

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।