Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 81 फीसदी दर्ज की गई।

file photo

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी के अंतर्गत आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है।.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 81 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।