देश पर बढ़ा विदेशी कर्ज, श्वेत पत्र लाए सरकार : जद(यू)

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देश का हर नागरिक 32 हजार रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है।

फाइल फोटो

 New Delhi: जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘केंद्र सरकार की गलत नीतियों और आर्थिक कुप्रबंधन’ के कारण पिछले नौ वर्षों में देश पर विदेश कर्ज बेतहाशा बढ़ गया है और ऐसे में वास्तविक स्थिति से जनता को अवगत कराने के लिए सरकार को ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने एक बयान में कहा, ‘‘एक तरफ सरकार विकास पर बड़े-बड़े दावे करती है, दूसरी तरफ उसने देश को कर्जे में डुबो रखा है। इनकी गलत नीतियों और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण देश पर कर्ज बढ़ता चला गया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देश का हर नागरिक 32 हजार रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। इसका मतलब यह है कि आज पैदा होने बच्चे तक के सिर पर भी इतना ही कर्ज होगा।’’

रंजन ने कहा, ‘‘सरकार के रवैये के कारण देश का भविष्य भयावह दिखता है। वास्तव में सरकार को इस मसले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि देश हकीकत से वाकिफ हो सके।’’