Delhi Water Crisis: पानी की बर्बादी रोकने के लिए आपने क्या कदम उठाएं? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट को लेकर स्थिति गंभीर होती देखी जा रही है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार से कई सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए है पूछा कि शहर में टैंकर माफिया के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं ।

कोर्ट ने सख्त लहेजे में दिल्ली सरकार से  कहा कि यदि आप टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते तो हम दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने को कहेंगे.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2024: भारत के साथ हुआ सबसे बड़ा धोखा, फिर टूटा फुटबॉल चैंपियन बनने का सपना

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पूछा कि यदि गर्मियों में जल संकट बार-बार होने वाली समस्या है तो पानी की बर्बादी रोकने के लिए आपने क्या उपाय किए हैं. उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

​(For more news apart from Delhi Water Crisis What steps have you taken to stop wastage of water? Supreme Court asked Delhi government, stay tuned to Rozana Spokesman)