दिल्ली में BS6 डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में इन वाहनों को मंजूरी दी गई है।

photo

New Delhi: राजधानी दिल्ली में बीएस-6 बसों और टेंपो ट्रैवलर के पंजीकरण के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने इसकी अनुमति दी है। 

इसके तहत डीजल बसों और टेंपो ट्रैवलर (आठ सीट) का पंजीकरण हो सकेगा। ऐसे में इन वाहन चालकों को अब दिल्ली से अन्य राज्यों में पंजीकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह दिल्ली में ही डीजल वाहन पंजीकृत करा सकते हैं।

परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में इन वाहनों को मंजूरी दी गई है। यह अनुमति इंटर स्टेट कैरेज के लिए है, जिसमें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट होल्डर हैं। अनुमति मिलने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने खुशी जताई है। 

दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संचालक संघ ने इस फैसले की सराहना की लेकिन परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी करने में देरी पर आपत्ति जताई। संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं। इससे दिल्ली सरकार को पंजीकरण से राजस्व प्राप्त होगा। जिन बसों और टेम्पो ट्रैवलर्स को पंजीकरण की अनुमति दी गई है उनमें सीएनजी वाहनों की तुलना में कम उत्सर्जन होता है, इस प्रकार वे कम प्रदूषण पैदा करेंगे।’’

बता दें वर्ष 2015 में एनजीटी ने 2000 सीसी से ज्यादा डीजल इंजन वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद से दिल्ली में डीजल बसों का पंजीकरण बंद है।