Farmers Protest 2024: किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' के बीच दिल्ली पुलिस ने मंगवाए आंसू गैस के 30,000 गोले

राष्ट्रीय, दिल्ली

आंसू गैस एक दंगा-रोधी उपकरण है जिसका उपयोग सुरक्षा बल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं।

Delhi Police ordered 30,000 tear gas shells News In Hindi

Delhi Police ordered 30,000 tear gas shells News In Hindi: किसानों ने एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' आंदोलन शुरू किया है और इस समय सैकड़ों किसान पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर बैठे हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।  वहीं अब खबर है कि दिल्ली पुलिस ने 30,000 आंसू गैस के गोले का ऑर्डर दिया है.

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर चुकी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेक्नपुर में बीएसएफ की 'टियर स्मोक यूनिट' (टीएसयू) से 30,000 गोले की एक नई खेप का ऑर्डर दिया गया है। ये गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं.

क्या है आंसू गैस

बता दें कि आंसू गैस एक दंगा-रोधी उपकरण है जिसका उपयोग सुरक्षा बल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं। गैस के कारण आंखों में जलन और आंसू आने लगते हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए नई खेप का ऑर्डर दिया गया है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आंसू गैस के गोले तीन साल तक वैध होते हैं, जिसके बाद उनकी प्रभावशीलता धीरे-धीरे कम हो जाती है, लेकिन अभ्यास के लिए सेना सात साल तक पुराने गोले का उपयोग करती है। दिल्ली पुलिस के नियमों के मुताबिक, खेप मिलने के बाद गोले जिला पुलिस और बल इकाइयों को सौंप दिए जाते हैं।  किसानों के विरोध को देखते हुए नई खेप बाहरी, बाहरी-उत्तर और पूर्वी जिला पुलिस को दी जा सकती हैं. 

बता दें कि 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत सैकड़ों किसान शंभू और खानुरी बॉर्डर पर बैठे हैं। केंद्रीय किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपनी मांगें रखी हैं, जिनमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून और कर्ज माफी शामिल है।' मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली चलो मार्च का आवाह्न किया है. किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सीमाएं सील कर दी हैं।

किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..

बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं।

 (For more news apart from Delhi Police ordered 30,000 tear gas shells News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)