Flight Delay News: विमानों की देरी से अगस्त में प्रभावित हुए 1.80 लाख यात्री

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

अकासा के विमानों का समय पर प्रदर्शन 71.2 फीसदी, विस्तारा का 68.6 फीसदी रहा है।

1.80 lakh passengers affected by flight delays in August news in hindi

Flight Delay News In Hindi: घरेलू विमानन कंपनियों की लेट लतीफी से यात्री परेशान हैं। अगस्त में विमानों की देरी के कारण 1.80 लाख यात्री प्रभावित हुए। इसके एवज में विमानन कंपनियों ने 2.44 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक, अगस्त में 38,599 फ्लाइट रद्द हुईं। इससे यात्रियों को मुआवजे और सुविधा के लिए कंपनियों को 1.14 करोड़ खर्च करने पड़े। 728 यात्रियों को यात्रा से रोक दिया गया। इस पर 77.96 लाख खर्च हुए। देश के विमानन उद्योग में सबसे अधिक 71 फीसदी विमान ही समय पर चल रहे हैं।

अकासा के विमानों का समय पर प्रदर्शन 71.2 फीसदी, विस्तारा का 68.6 फीसदी रहा है। इंडिगो व एअर इंडिया का प्रदर्शन 66 फीसदी और स्पाइसजेट के सिर्फ 31 फीसदी विमान ही सही समय पर चले हैं। जनवरी से अगस्त तक कुल 10.55 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की। एजेंसी

(For more news apart from 1.80 lakh passengers affected by flight delays in August news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​