Lok Sabha Elections 2024: AAP ने गुजरात के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की जारी; अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल

राष्ट्रीय, दिल्ली

गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया अलायंस के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

Lok Sabha Elections 2024 AAP names Arvind Kejriwal, Manish Sisodia as star campaigners for Gujarat

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। इसके अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष सिसौदिया का भी नाम है, जो पिछले एक साल से जेल में हैं. इसके अलावा सूची में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सत्येन्द्र जैन का नाम शामिल है।

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी शामिल किया है. इसके अलावा राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, अमन अरोड़ा के नाम भी इस लिस्ट में हैं. इसके साथ ही गुजरात चुनाव के स्टार प्रचारकों में इसुदान गढ़वी, हेमंत खावा, सुधीर वाघानी, अल्पेश कथीरिया, राजूभाई सोलंकी, जगमालभाई वाला, कैलाश गढ़वी, डॉ. रमेश पटेल, प्रवीण राम, पंकज पटेल के नाम शामिल हैं.

बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया अलायंस के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत गुजरात की भरूच और भावनगर सीट से चुनाव लड़ रही है. चित्रा वसावा को भरूच सीट से और उमेश भाई मकवाना को भावनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

(For more news apart from  Lok Sabha Elections 2024 AAP names Arvind Kejriwal, Manish Sisodia as star campaigners for Gujarat News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)