पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में हुई सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह को लेकर कही बड़ी बात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सुनवाई की अगली तारीख 23 सितंबर तय की गई है.

Brij Bhushan Singh

New Delhi: पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में शनिवार (16 सितंबर) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी कोर्ट में मौजूद थे.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि निगरानी कमेटी ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बरी नहीं किया है. समिति ने सिफारिशें दीं, निर्णय नहीं. दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर 23 सितंबर को बहस जारी रखेगी. सुनवाई की अगली तारीख 23 सितंबर तय की गई है.

महिला एथलीटों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत देश के मशहूर पहलवानों ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था.