Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की ED रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सिसोदिया के वकील इसका विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने मामले की जांच की है तो ED  को पूछताछ की क्या जरूरत है?

Court reserves verdict on Manish Sisodia's ED remand

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 10 मार्च को सिसोदिया को 7 दिन (17 मार्च) की ED रिमांड पर भेजा था, जो आज खत्म हो गया। सूत्रों के मुताबिक ED ने कोर्ट से सिसोदिया को और 7 दिन की रिमांड पर लेने को कहा है. इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सिसोदिया के वकील इसका विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने मामले की जांच की है तो ED  को पूछताछ की क्या जरूरत है? इसके साथ ही जांच एजेंसी का कहना है कि LG  की तरफ से शिकायत करने के बाद सिसोदिया ने अपना फोन बदल लिया था. उसका मोबाइल डेटा बरामद कर लिया गया है।

दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद 10 मार्च को सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने कोर्ट से सिसोदिया को 10 दिन की रिमांड पर लेने को कहा था। इसके बाद कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 17 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया।

इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 21 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा.