Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल पर 'हमला' मामला, दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ सीएम केजरीवाल के आवास पहुंचे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अंजिता चेप्याला कर रही हैं और इसमें तीन पुलिस अधिकारी हैं।

Swati Maliwal 'Assault' case Delhi Police, forensic experts reach Chief Minister Kejriwal's residence

Swati Maliwal News:  दिल्ली पुलिस की एक टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में शुक्रवार शाम यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अंजिता चेप्याला कर रही हैं और इसमें तीन पुलिस अधिकारी हैं। उनके साथ पांच फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी हैं।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी शाम करीब 4.45 बजे वहां पहुंचे, जो मुख्यमंत्री के आवास से सबूत और सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर सकते हैं, जहां सोमवार सुबह मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया गया था। (pti)

Supreme Court News: 'संविधान पीठ का फैसला कम सदस्य संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

बता दे कि इससे पहले मालीवाल मामले का एक वीडियो भी सामने आया , जिसे मुख्यमंत्री आवास के अंदर  का बताया जा रहा है.  वीडियो में स्वाति मालीवाल और मुख्यमंत्री आवास के अंदर तैनात स्टाफ कर्मी नजर आ रहे हैं. दो स्टाफ मेंबर्स और स्वाति मालीवाल के बीच तीखी बहस चल रही है. वे स्वाति मालीवाल को बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. स्वाति मालीवाल गुस्से में हैं और पुलिस बुलाने की बात कर रही हैं.   हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. 

(For more news apart from Lok Sabha Election 2024 Women are the guarantee of Modi's victory: Ravi Shankar Prasad, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)