Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

राष्ट्रीय, दिल्ली

अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नये उत्साह, नये विश्वास और नये जोश के साथ काम करने के हैं- PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: PM Modi gave mantra to BJP leaders and workers to win Lok Sabha elections

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने हर और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी और से तैयारियां पूरी कर ली। इस दौरान भाजपा पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भाजपा को हर मोर्चे पर मजबूत करने के लिए काम कर रहे है। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, और आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावों को जीतने के लिए मूल मंत्र भी दिया। 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी बातें कहीं, उन्होंने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  अगले 100 दिनों में प्रत्येक नागरिक का विश्वास जीतने का आग्रह करते हुए संसद में 400 सीटें हासिल करने का पार्टी का लक्ष्य बताया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की, "अगले 100 दिनों में, हम सभी को हर नए मतदाता, हर लाभार्थी, हर समुदाय तक पहुंचना होगा। हमें हर किसी का विश्वास जीतना होगा।" 

गौर हो की प्रधानमंत्री ने जहां आज लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, वहीं 100 दिनों में हर नए मतदाता को पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यों के साथ विकास कार्यों से अवगत करवाने के साथ पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने भाजपा का लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने के लक्ष्य को लेकर भी बात कही। 

खैर भाजपा इन लोकसभा चुनावों में क्या 400 सीटें हासिल करने में कामयाब होगी, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन प्रधानमंत्री के आज के संबोधन ने जरुर पार्टी के हर कार्यकर्ता में जोश भरा है।

(For more news apart Lok Sabha Elections 2024: PM Modi gave mantra to BJP leaders and workers to win Lok Sabha elections News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)