Arvind Kejriwal News: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल; AAP ने समन को बताया 'अवैध'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी छठे समन को 'अवैध' करार दिया .

Arvind Kejriwal will not appear before ED even today in money laundering case related to excise policy

Arvind Kejriwal News:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को  दिल्ली  आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 फरवरी को छठा समन भेजा था और 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. 

इस बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे.

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी छठे समन को 'अवैध' करार दिया और कहा कि ईडी केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि कई समन जारी करने के बाद भी जब केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए तो ईडी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. 

वहीं अदालत ने शनिवार को केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दे दी। केजरीवाल के वकील की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हुआ है और मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा.  इसमें कहा गया कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे।

गौरतलब है कि  ईडी ने केजरीवाल को 14 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए है.  वो लागातार ईडी के समन को अवैध करार दे रहे हैं