Delhi Weather News: दिल्ली में तपती धूप आज भी करेगी परेशान, जानें बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

देश के निचले हिस्सो में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और कुछ दिनों में दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून जल्द दस्तक देगा।

scorching heat of Delhi will trouble you even today news in hindi

Delhi Weather News In Hindi: दिल्ली वासियों को जल्द इस तपती धूप से राहत मिल सकती है। लेकिन हाल फिलहाल दिल्ली में चल रही लू लोगों को बेहद परेशान कर रही है। बता दें कि आज, 19 जून को राजधानी में तापमान 40.97 डिग्री सेल्सियस है। वहीं इस गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी देहरा से लड़ेंगी चुनाव

गौर हो कि भीषण गर्मी के सितम को देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है।

बता दें कि इस दौरान मौसम विभाग ने कल, गुरुवार को हल्की मध्यम बारिश की सम्भावना जताई है, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अगले 24-48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार पड़ रही गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।

देश के निचले हिस्सो में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और कुछ दिनों में दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून जल्द दस्तक देगा।

बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है, लू के थपेड़ो ने आम लोगों को काफी परेशान किया हुआ है और इसकी वजह से बिजली की खपत को बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें: Chandigarh Rain News: चंडीगढ़ में चलेगा आंधी-तूफान, बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

इसके साथ ही, अगले हफ्ते अरब सागर से आने वाले मानसून के भी तेज होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है, जो किसान अर्थव्यवस्था और जल संसाधनों के लिए काफी जरूरी होगी।

(For more news apart from heat of Delhi will trouble you even today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)