New Delhi News: ‘मेड इन इंडिया’ देश की रक्षा की कीमत पर नहीं हो सकता: IAF वाइस चीफ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

यह आत्मनिर्भरता देश की रक्षा की कीमत पर नहीं हो सकती; देश की रक्षा सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है।"

'Made in India' can't be at cost of nation's Defence: IAF vice chief News

New Delhi News in Hindi: तेजस लड़ाकू विमानों और अन्य स्वदेशी हथियार प्रणालियों की डिलीवरी में लगातार हो रही देरी के बीच डीआरडीओ(DRDO), रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य एजेंसियों को स्पष्ट संदेश देते हुए IAF वाइस चीफ ने शुक्रवार को कहा कि आत्मनिर्भरता की वेदी पर राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन तत्परता की बलि नहीं दी जा सकती। एयर मार्शल ए पी सिंह ने कहा, "आत्मनिर्भरता ही वह चीज है जिस पर हम सवार हैं... लेकिन यह आत्मनिर्भरता देश की रक्षा की कीमत पर नहीं हो सकती। देश की रक्षा सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, ''अगर भारतीय वायुसेना या भारतीय सेनाओं को इस आत्मनिर्भरता पर आगे बढ़ना है, तो यह तभी संभव है जब हर कोई-डीआरडीओ, रक्षा पीएसयू और निजी उद्योग हमें उस रास्ते पर ले जाए और उस रास्ते से हमें भटकने न दे।'' यह ऐसे समय में हुआ है जब फरवरी 2021 में 46,898 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के तहत रक्षा पीएसयू एचएएल से अनुबंधित 83 तेजस मार्क-1ए जेट की डिलीवरी समय सीमा में देरी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पहला "सुधारित" तेजस इस साल 31 मार्च तक भारतीय वायुसेना को मिल जाना था, जबकि सभी 83 लड़ाकू विमान फरवरी 2028 तक मिल जाने थे। लेकिन पहला जेट तैयार होने में कम से कम एक महीना और लगने की उम्मीद है, और एचएएल द्वारा वादे के अनुसार 2024-25 के वित्तीय वर्ष में पहले 16 विमान देने की संभावना नहीं है। यह तब है जब चीन और पाकिस्तान से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए 42 "स्वीकृत" होने के बावजूद भारतीय वायुसेना केवल 30 लड़ाकू स्क्वाड्रनों से काम चला रही है।

वायुसेना के वाइस चीफ ने कहा, "जिस गति से हमारे विरोधी नई टेक्नोलॉजीज़ को अपनाते हुए अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं, उससे क्षमता का अंतर लगातार बढ़ रहा है। मैं डीआरडीओ, रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों और निजी उद्योग से नई टेक्नोलॉजी, अनोखे समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने तथा क्षमता और सामर्थ्य बढ़ाने का आग्रह करता हूं।"

(For more news apart from 'Made in India' can't be at cost of nation's defence: IAF vice chief News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)