दिल्ली आबकारी विभाग ने पिछले एक साल में 1.43 लाख लीटर से अधिक तस्करी की शराब जब्त की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

अधिकारी ने बताया कि विभाग की विभिन्न प्रवर्तन टीम दिल्ली की सीमा पर ‘गहन’ गश्त कर रही हैं।

photo

New Delhi: दिल्ली आबकारी विभाग ने पिछले एक साल में 1,43,000 लीटर से अधिक तस्करी की गई शराब जब्त की है और 483 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशेष रूप से आगामी त्योहारों और शादी के मौसम को देखते हुए सीमा पर ‘गहन’ गश्त जारी है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने पिछले एक साल में 2,819 लीटर विदेशी शराब, 30,520 लीटर आईएमएफएल और 1.10 लाख लीटर देशी शराब जब्त की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आबकारी विभाग के उत्पाद शुल्क खुफिया ब्यूरो (ईआईबी) ने 172 वाहन भी जब्त किये, जिनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में अवैध शराब पहुंचाने के लिए किया जाता था। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में, आबकारी विभाग की ईआईबी शाखा ने 2,819 लीटर विदेशी शराब, 30,520 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) और 1,10,473 लीटर देशी शराब जब्त की है।" उन्होंने कहा, "शराब की तस्करी के संबंध में 479 मामले दर्ज किए गए और 483 लोगों को गिरफ्तार किया गया।" अधिकारी ने बताया कि विभाग की विभिन्न प्रवर्तन टीम दिल्ली की सीमा पर ‘गहन’ गश्त कर रही हैं।

अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में एक टीम ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से तस्करी कर दिल्ली लाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त की थी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गश्त और जांच के लिए सीमावर्ती इलाकों में और उसके आसपास 10 से अधिक टीम तैनात की गयी हैं।