नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी के हीरे, आभूषणों की ई-नीलामी 25 मार्च को

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी की तिथि को घोषित किया जायेगा।

E-auction of diamonds, jewelery of Nirav Modi-owned company on March 25

New Delhi: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली ‘फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल’ के हीरे, सोने और प्लेटिनम के आभूषणों की बिक्री 25 मार्च को ई-नीलामी के जरिये होगी।

यह बिक्री नोटिस शांतनु टी. रे द्वारा जारी किया गया है, जिन्हें फरवरी 2020 में ‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’ (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का परिसमापक (लिक्विडेटर) नियुक्त किया था।

इस कंपनी से जुड़े मामलों का प्रबंधन शांतनु द्वारा किया जा रहा है। नोटिस के मुताबिक सोने, प्लेटिनम और हीरे के आभूषणों की बिक्री 25 मार्च को ई-नीलामी के जरिए होगी। नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी की तिथि को घोषित किया जायेगा।