Delhi Excise Policy Case: ED अगर मुझे गिरफ्तार नहीं करेगी तो मैं..., सीएम केजरीवाल ने दिल्ली HC से लगाई अब ये नई अर्जी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

Arvind Kejriwal files new petition against ED in Delhi High Court News In Hindi Delhi Excise Policy Case

Arvind Kejriwal files new petition against ED in Delhi High Court News In Hindi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज मामले की सुनवाई करेगी।

बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है। वहीं केजरीवाल ने इसे लेकर ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले में कल सुनवाई करते हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था. दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल 2024 तय की।

Lok Sabha Election 2024: अगले 5 दिनों में होगा आप पंजाब के बाकी उम्मीदवारों का ऐलान

वहीं आज याचिका दायर कर सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट से मांग की है कि वो ईडी को 'कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं' करने का निर्देश दें.  केजरीवाल ने  कहा है कि वो समन का पालन करेंगे और ईडी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग भी करेंगे पर ईडी को कोर्ट में आश्वासन देना होगा कि वो गिरफ्तार नहीं करेगा. 

जानकारी दे दें कि ईडी आखरी बार केजरीवाल को 17 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले और दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में
समन भेजा था. जल बोर्ड केस में 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था पर वो ईडी के सामने  पेश नहीं हुए थे वहीं  मामले में  उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली थी. 

IPL 2024: 23 मार्च को मुल्लापुर स्टेडियम में पहले IPL मैच को लेकर पुलिस अलर्ट, 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

ईडी ने शराब नीति मामले में 21 मार्च यानी आज केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.  वहीं केजरीवील ने गिरफ्तारी की आशंका के चलते कोर्ट का  दरवाजा खटखटाते हुए अपने खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई  नहीं करने की मांग की है.

बता दें कि  ईडी ने उन्हें इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं गए।

(For more news apart from Arvind Kejriwal files new petition against ED in Delhi High Court News In Hindi Delhi Excise Policy Case, stay tuned to Rozana Spokesman)