New Delhi : दिल्ली पुलिस ने 2,800 किलोग्राम मादक पदार्थ किया नष्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिल्ली के निलोठी में जब मादक पदार्थ को नष्ट किया जा रहा था तब उस समय उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा मौजूद थे।

New Delhi: Delhi Police destroys 2,800 kg of drugs

New Delhi : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 2,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किया जिसे यहां एक अभियान के तहत जब्त किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक जब्त किये गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 1,513.05 करोड़ रुपये मूल्य थी।

दिल्ली के निलोठी में जब मादक पदार्थ को नष्ट किया जा रहा था तब उस समय उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर से मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के लिए केंद्र के 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि नष्ट किये गए मादक पदार्थ में चार किलोग्राम केटामाइन, पांच किलोग्राम स्यूडोएफी, 26.161 किलोग्राम चरस, 3.4 ग्राम एलएसडी, 204 ग्राम कोकीन, 2,372.830 किलोग्राम गांजा, 213.697 किलोग्राम हेरोइन/स्मैक, 22.378 किलोग्राम कच्ची हेरोइन, पाकविल की 39 बोतलें, एडिसो केएन की 32 गोलियां और 238.652 किलोग्राम साइकोट्रोपिक पदार्थ शामिल हैं।