AAP नेता सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक साल से जेल में हैं बंद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

ED द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।

AAP leader Satyendar Jain admitted to Safdarjung Hospital

New Delhi: धन शोधन मामले में  एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह ‘‘अस्वस्थ’’ महसूस कर रहे थे। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जैन ने इस हलफनामे में बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 30 किलो कम हो गया है.

केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना 

CM केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर ट्वीट किया है।  उन्होंने लिखा  "सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।  बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।  इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।"
 

बता दें कि ED द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।