NEET News: विवादास्पद NEET प्रश्न की जांच का आदेश, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

राष्ट्रीय, दिल्ली

विशेषज्ञों की टीम सही विकल्प का चयन कर दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजेगी।

Order to probe controversial NEET question news in hindi

NEET News In Hindi: NEET मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 सही विकल्पों वाले फिजिक्स के प्रश्न संख्या 19 की जांच की जानी चाहिए। 2 सही विकल्प देने पर 44 विद्यार्थियों को बोनस अंक मिले और 4.2 लाख अभ्यर्थी हार गए। इस पर आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की राय ली जानी चाहिए। कोर्ट ने आदेश दिया कि आईआईटी दिल्ली के निदेशक 2 उत्तर वाले प्रश्न की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन करें।

विशेषज्ञों की टीम सही विकल्प का चयन कर दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजेगी।

NEET घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने खत्म हो गई। यह चौथी सुनवाई थी। अगली सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी।

इसके अलावा, सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं को आज शाम तक आधे पेज में एनईईटी यूजी रीटेस्ट के पक्ष में दलीलों की लिखित प्रस्तुति ई-मेल करने के लिए कहा है।

सुनवाई के दौरान एनटीए ने माना कि 3300 से ज्यादा छात्रों को गलत पेपर दिए गए थे. उन्हें एसबीआई की जगह केनरा बैंक के कागजात दे दिए गए।

सीजेआई ने कहा- आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। यदि पेपर लीक रात (4 मई) को हुआ, तो यह स्पष्ट है कि लीक पारगमन के दौरान नहीं बल्कि स्ट्रॉन्ग रूम वॉल्ट से पहले हुआ था।

वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुड्डा, संजय हेगड़े और मैथ्यूज नेदुम्परा याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हो रहे हैं, जबकि सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता एनटीए और केंद्र की ओर से पेश हो रहे हैं।

(For More News Apart from news of Order to probe controversial NEET question news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)