ट्रक में सफर करते नजर आए राहुल गांधी, ड्राइवरों से जानी उनकी समस्याएं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की।

Rahul Gandhi was seen traveling in a truck, got to know his problems from the drivers

New Delhi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब राहुल गाँधी शिमला पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी का ट्रक में सफर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राहुल गांधी की ये तस्वीरें सोमवार रात की बताई जा रही हैं. वे ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ आए। इस दौरान वे ट्रक में बैठकर ड्राइवर के साथ बात करते हुए नजर आए जहां राहुल उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।  ट्रक में सफर कर रहे राहुल का वीडियो कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शेयर किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों की परेशानी को भी समझने का प्रयास किया। राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने अपनी टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिये उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक चालक हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल जी ने किया।’’

पार्टी के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के ट्रक में सवार होकर यात्रा करने का वीडियो साझा किया है।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो  को शेयर करते हुए कहा- धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि देश मोहब्बत और अमन के रास्ते पर लौटना चाहता है।

उन्होंने राहुल गांधी के ट्रक में सफर करने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विश्वविद्यालय के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी करने वालों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक चालकों से आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी?क्योंकि वो इस देश के लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।’’.

उन्होंने कहा, ‘‘उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है - कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है, जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है - कोई तो है, जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है, मोहब्बत और अमन के रास्ते पर।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धीरे से यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।’’

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे