Swine Flu News: पांच वर्ष में दूसरी बार फ्लू बना जानलेवा, अब तक 178 मौतें

राष्ट्रीय, दिल्ली

केरल से लेकर गुजरात और हरियाणा से लेकर राजस्थान तक करीब 12 राज्यों में सबसे ज्यादा गंभीर प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Flu becomes deadly for the second time in five years, 178 deaths so far news in hindi

Swine Flu News In Hindi: पांच साल में दूसरी बार सादी और बुखार पहानलेवा बना है। अलग-अलग राज्यों में अब तक 178 लोगों की मौत हुई हुई है जबकि मरीजों की संख्या करीब 10 हजार हो चुकी है। देश में जानलेवा बने फ्लू पर जारी सरकारी रिपोर्ट यह जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, केरल से लेकर गुजरात और हरियाणा से लेकर राजस्थान तक करीब 12 राज्यों में सबसे ज्यादा गंभीर प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां अब तक एक या उससे अधिक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने इन्फ्लूएंजा ए के राष्ट्रीय प्रभावों को लेकर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपा है। रिपोर्ट में बताया कि साल 2019 के बाद यह दूसरा ऐसा साल है, जिसमें फ्लू सबसे ज्यादा जानलेवा बनता दिखाई दे रहा है। इसे स्वाइन फ्लू भी कहते हैं जो श्वसन रोग है। यह टाइप ए इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है।

कई राज्यों को सतर्क रहने के आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से लेकर अब तक पूरे देश में 9,473 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 178 की मौत हुई है, जबकि पिछले साल 2023 में कुल 8.125 मामले और 129 मौत हुई। बीती 31 जुलाई तक पंजाब में 41, केरल में 34, गुजरात में 28, हरियाणा में 26, महाराष्ट्र में 19 और राजस्थान में 12 लोगों की बीमारी से मौत हुई है।

वहीं, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में क्रमशः दो और तीन रोगियों की मौत की सूचना मिली है। रिपोर्ट में इन राज्यों के अलावा असम, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और उत्तराखंड को भी इन्फ्लूएंजा प्रभावित राज्य माना गया है। साथ ही केंद्र की ओर से तत्काल इन राज्यों को सतर्क करने की सलाह देते हुए यहां फ्लू से संबंधित रोकथाम उपायों पर जोर देने की सिफारिश की है।

(For more news apart from Flu becomes deadly for the second time in five years, 178 deaths news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)