Delhi's New CM Atishi: आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, कहा, आज मेरा दर्द भरत के समान...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आतिशी ने कहा, "मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक काम करूंगी.

Delhi's New CM Atishi took charge as Chief Minister Said, today my pain is like that of Bharat

Delhi's New CM Atishi Took Charge: सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि आज उनकी भावनाएं वैसी ही हैं जैसी भरत की थीं जब भगवान राम 14 वर्ष के वनवास पर गए थे। आतिशी ने कहा, "मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक काम करूंगी.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालाते हुए कहा कि, "मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। आज मेरा दर्द भरत के समान है जब भगवान राम 14 साल के लिए वनवास गए थे और भरत को कमान संभालनी पड़ी थी। जैसे भरत ने भगवान राम की पादुकाएं संभालकर रखी थीं।" 14 साल तक कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने दिल्ली सरकार चलाऊंगा...अरविंद केजरीवाल ने गरिमा और नैतिकता की मिसाल कायम की है।

पिछले दो साल से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन पर झूठे मुकदमे डाले गए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और छह महीने के लिए जेल में डाल दिया गया...अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर भरोसा नहीं जताती, तब तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता उन्हें फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनेगी। तब तक कुर्सी इसी दफ्तर में रहेगी और अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी''

(For more news apart from Delhi's New CM Atishi took charge as Chief Minister Said, today my pain is like that of  Bharat , stay tuned to Rozana Spokesman)